bhadainimirror.com

कार और ऑटो की टक्कर के बाद राजातालाब थानेदार की पिटाई मामले में दोनों पक्षों से केस दर्ज, देखें FIR की कॉपी

वाराणसी, भदैनी मिरर। कार से ऑटो की टक्कर होने पर भीड़ द्वारा बीच सड़क ही राजातालाब इंस्पेक्टर अजीत कुमार की पिटाई करने के मामले में दोनों पक्षों ने सीपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती भटौली (बड़ागांव) निवासी देवी शंकर राय (55) के भतीजे आयुष भट्ट और प्रभारी निरीक्षक अजीत वर्मा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है.

जानकारी के अनुसार राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार शनिवार सुबह सिविल ड्रेस में परिवार के साथ तेज रफ्तार कार से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. वह हरहुआ तिराहे पर पहुंचे ही थे कि भटौली (बड़ागांव) निवासी देवी शंकर राय (55) अपनी ऑटो लेकर बाबतपुर की ओर मुड़ने लगे. तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे पहले दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां से स्थिति गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

पूरे प्रकरण में एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि घायल के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था पुलिस करवा रही है. प्राप्त तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्रकरण में आगे विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

Social Share
Exit mobile version