वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 को लेकर कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती. महाकुंभ के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ आने की संभावना है. काशी में हर कोई गंगा में नौका विहार करना चाहता है, उनकी सुरक्षा को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर डा. एस चन्नप्पा ने गंगा में संचालित नावों का निरीक्षण किया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण किया तो पाया कि गंगा नदी में चल रहे बोट,नाव, बजड़े के चालक बिना लाइफ जैकेट और क्षमता से अधिक सवारी बैठा रहे है. सुरक्षा मानकों को अनदेखा करने वाले नाव को एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने सीज करवाया. चेतावनी दिया गया कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी.
इस दौरान उन्होंने सभी नाविकों से अपील किया कि नाव में क्षमता से अधिक सवारी न बिठाए तथा बोट, नावें, बजड़े में बैठने वाले सभी सवारी को लाइफ जैकेट पहना कर ही नौका विहार कराए. इस दौरान उन्होंने प्रभारी जल पुलिस और संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया की गंगा नदी में निरंतर सतर्क दृष्टि बनाएं रखे तथा किसी भी बोट मे बिना लाइफ जैकेट एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले बोट और नाविकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें.