Home वाराणसी केवी पब्लिक स्कूल में गुड लक पार्टी उड़ान का हुआ आयोजन, छात्रों को तनावमुक्त परीक्षा देने की दी गई सलाह

केवी पब्लिक स्कूल में गुड लक पार्टी उड़ान का हुआ आयोजन, छात्रों को तनावमुक्त परीक्षा देने की दी गई सलाह

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी भदैनी मिरर। के.वी. पब्लिक स्कूल, सुसुवाही में गुड लक पार्टी उड़ान 2025 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सफल तरीके से परीक्षा देने और जीवन में आगे कैसे बढ़ना है, इसके बारे में जानकारी देना था.

Ad Image
Ad Image

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि विनोद राय सर (अपर सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद व उप शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल) और रामतेज पाण्डेय (पूर्व संगठन मंत्री) जी थे. उन्होंने बच्चों को कई अच्छी बातें बताईं और उन्हें प्रेरित किया. विनोद राय जी ने कहा, “छात्र-छात्राएं तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए हमेशा तैयार रहें. उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए.”

Ad Image
Ad Image

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामतेज पांडे (पूर्व संगठन मंत्री) थे। उन्होंने कहा, “छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहें. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.” आप सभी में यह क्षमता है कि आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.” बच्चों ने कई नृत्य और कार्यक्रम किए, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यालय के सभी अध्यापक गण ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

डॉ. अजय कुमार पाण्डेय प्रबंधक के.वी. पब्लिक स्कूल व प्रधानाचार्या मधु पाण्डेय ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए खुश रहने के तरीके बताए. इस अवसर पर उपस्थित सुरेश सिंह पटेल गुड्डू (पार्षद सुसुवाही), श्याम भूषण (पार्षद करौंदी), संतोष द्विवेदी (पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रामनगर),वाचस्पति मिश्रा (उपाध्यक्ष नगर निगम कर्मचारी संघ)आशुतोष राय, शशि भूषण,अजीत, सर्वेश यादव व आदि उपस्थित रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment