वाराणसी में बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को नौकरी दिलाने के उद्देश्य से काशी सांसद रोजगार मेला (Kashi MP Employment Fair) का आयोजन 4 और 5 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी (Government ITI, Karaundi) में होगा। इस मेले में 300 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें परिवहन निगम, एसबीआई, एचडीएफसी, स्विग्गी, जोमैटो और अमेज़ॉन जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
आकर्षक पैकेज का वादा
इस रोजगार मेले में न्यूनतम पैकेज 1.8 लाख रुपये वार्षिक से शुरू होकर 6 लाख रुपये तक का वेतन ऑफर किया जाएगा। दिव्यांगजनों और महिलाओं के लिए भी नौकरी के विशेष अवसर उपलब्ध होंगे।
- 22 हजार से अधिक पंजीकरण
अब तक 22,000 से अधिक बेरोजगार युवा इस मेले में भाग लेने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। यह आंकड़ा युवाओं की उत्सुकता को दर्शाता है।
- विशेष पोर्टल और संपर्क जानकारी
रजिस्ट्रेशन के लिए register.kashisansadrojgarmela.com नामक पोर्टल तैयार किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इस पोर्टल के माध्यम से अपनी जानकारी दर्ज कर मेले का हिस्सा बन सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से संपर्क किया जा सकता है।
यह मेला युवाओं को नई संभावनाओं की ओर बढ़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।