Home वाराणसी वाराणसी में खड़ी ट्रक में घुसा मालवाहक, फल व्यापारी की मौत, दो घायल…

वाराणसी में खड़ी ट्रक में घुसा मालवाहक, फल व्यापारी की मौत, दो घायल…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कानपुर से आम लादकर वाराणसी आ रही मालवाहक खजुरी (मिर्जामुराद) में खड़ी ट्रक में घुस गई. केबिन में बैठे फल व्यापारी की घटना में मौत हो गई, जबकि जबकि चालक और दूसरा व्यापारी घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Ad Image
Ad Image

प्रतापगढ़ के बभनपुरा (मानिकपुर) निवासी 20 वर्षीय पवन उर्फ अमित सोनकर और कुंडा निवासी 38 वर्षीय भैया राम साहू मालवाहक पर आम लदवाकर वाराणसी आ रहे थे. जानकारी के अनुसार फुलताली (कुंडा) निवासी चालक प्रमोद यादव को नींद लगी और हाईवे किनारे खड़े ट्रक में भिड़ गया. घटना में तीनों ट्रक की केबिन में फंस गए.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. कड़ी मशक्कत से तीनों को केबिन से निकाला तब तक पवन की मौत हो गई. दो घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. भैयाराम साहू की हालत गंभीर बनी हुई है. पवन अपने पिता सुरेश सोनकर के साथ फल का व्यवसाय करता था.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment