Home वाराणसी 1 से 9 फरवरी तक होगा माता अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में कुंभाभिषेक, पूर्णाहुति में CM होंगे मुख्य अतिथि

1 से 9 फरवरी तक होगा माता अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में कुंभाभिषेक, पूर्णाहुति में CM होंगे मुख्य अतिथि

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। माता अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में 1 फरवरी से 9 फरवरी तक कुम्भाभिषेक अनुष्ठान होंगे. मुख्य अनुष्ठान 7 फरवरी तक होगा. कार्यक्रम की शुरुआत 31 जनवरी को श्रृंगेरी पीठाधीश्वर विधुशेखरभारती महास्वामी की काशी प्रवेश स्वागत यात्रा से होगी. यह जानकारी मंदिर के महंत गोस्वामी शंकरपुरी ने दी. बताया कि सात फरवरी को दोपहर एक बजे से होने वाले पूर्णाहुति सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे.

Ad Image
Ad Image

मंदिर के महंत ने बताया कि अनुष्ठान का मुख्य केंद्र अन्नपूर्णा मठ मंदिर प्रांगण होगा. यहां समस्त अनुष्ठान प्रातः सात बजे से सायं सात बजे तक होंगे. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में एकादश रुद्रा पाठ प्रत्येक सुबह साढ़े छह से सात बजे तक किया जाएगा.

Ad Image

प्रत्येक दिन प्रातः एवं साय कार्यक्रम एक नजर में

Ad Image

31 जनवरीः काशी प्रवेश स्वागत यात्रा अपराह्न चार बजे नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज से अन्नपूर्णा मंदिर तक।
01 फरवरी : जलयात्रा प्रातः सात बजे अन्नपूर्णा मंदिर से दशाश्वमेध घाट तक। मंदिर लौटने पर सर्वप्रायश्चित पंचगव्य प्राशनादि, श्रीगंगा पूजन, तीर्थानयन
02 फरवरी: प्रातः सात बजे से कोटि कुमकुमार्चन प्रारंभ, सहस्र चंडी महायज्ञ आरंभ।
03 फरवरी: प्रातः सात बजे से गुरुप्रार्थना, श्रीगणेश पूजन, स्वस्ति पुण्याह वाचनादि, महासंकल्प, आचार्य- ब्रह्मादि ऋत्विग्करण, पीठों पर देवताओं का आवाहन, पूजन, हवन, मूर्ति संस्कार, शाति, बिंबशुद्धि, जलाधिवास आदि।
04 फरवरी: प्रातः सात बजे से अधिवास, हवन, पंचविंशति कलशों द्वारा महास्वपन के उपरांत वखाधिवास, धान्याधिवास, फलाधिवास आदि अधिवासन। इसके उपरांत भगवती प्रतिष्ठा-कुम्भाभिषेक समारोह एवं केदारघाट स्थित श्रृंगेरी मठ में महारुद्र यज्ञ आरंभ।
05 फरवरी: प्रातः सात बजे से अधिवास हवन, शय्याधिवास, प्रणवादि षोडश तत्त्व न्यास।
06 फरवरी: प्रातः सात बजे से अधिवास हवन, मूलमंत्र न्यास आदि, खपन कलश स्थापन, मूलमंत्र हवनादि। सहस्र चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति।
07 फरवरी: प्रातः सात बजे से प्रतिष्ठांग हवन, शुभ मुहूर्त में देवता मूर्तिप्रतिष्ठा, कुम्भाभिषेक, अर्चन, महानीराजन, पूर्णाहुति प्रासाद शिखर कुम्भाभिषेक दर्शन। सायं पांच बजे से महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ में गुरु वंदन
08 फरवरी: अन्नपूर्णा मंदिर में कोटि कुमकुमार्चन एवं शृंगेरी मठ में महारुद्र यज्ञ की पूर्णाहुति।
09 फरवरी: कुमकुमार्चन की पूर्णाहुति । यज्ञ मण्डप में आवाहित देवताओं का पूजन, मूलमंत्र हवन, महानीराजन। चारों वेदों का पारायण, अठारह पुराणों का पारायण किया जाएगा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment