सालों बाद ‘बॉर्डर 2’ में लौटे सनी देओल, सेट से सामने आई दमदार झलक

करीब 28 साल बाद ‘बॉर्डर 2’ के साथ सनी देओल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के सेट से उनकी सीरियस और दमदार तस्वीरें सामने आई हैं, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

67 की उम्र में भी एक्शन मोड में सनी देओल, ‘बॉर्डर 2’ BTS वायरल

67 साल की उम्र में भी सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ में जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। सेट से सामने आई BTS फोटोज में उनका जज्बा और गंभीर रोल फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

‘बॉर्डर 2’ के सेट पर सनी देओल का सीरियस अवतार, फैंस हुए इमोशनल

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के दौरान सनी देओल का गंभीर अवतार चर्चा में है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वो किरदार में पूरी तरह डूबे नजर आए, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए।

सनी देओल और वरुण धवन की मस्ती, ‘बॉर्डर 2’ सेट से खास पल

‘बॉर्डर 2’ के शूटिंग सेट से सनी देओल और वरुण धवन की मस्ती भरी तस्वीरें सामने आई हैं। जहां एक ओर गंभीर सीन हैं, वहीं दूसरी ओर दोनों कलाकारों की बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया।

‘बॉर्डर 2’ बनाएगी इतिहास? BTS फोटोज देख बोले फैंस

‘बॉर्डर 2’ के सेट से आई BTS तस्वीरों को देखकर फैंस का मानना है कि यह फिल्म ‘गदर’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है। कमेंट सेक्शन में सिर्फ सनी देओल की तारीफ हो रही है।

नदी किनारे बैठे सनी देओल, ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दिखा जुनून

शूटिंग के बीच नदी किनारे आराम करते सनी देओल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन तस्वीरों में फिल्म के लिए उनका समर्पण और जुनून साफ नजर आता है।

1971 की जंग पर आधारित ‘बॉर्डर 2’, इस बार दिखेगी तीनों मोर्चों की लड़ाई

‘बॉर्डर 2’ 1971 भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। इस बार फिल्म में सिर्फ जमीन ही नहीं, बल्कि आसमान और पानी पर लड़ी गई लड़ाइयों को भी दिखाया जाएगा।

23 जनवरी को रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’, सनी देओल संग ये सितारे आएंगे नजर

‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।