‘आईटी – वेलकम टू द डैरी’: डर और रहस्य से भरी कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा

जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई यह हॉरर वेब सीरीज हॉलीवुड फिल्म IT की प्रीक्वल कहानी है। यह बच्चों और युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। ‘वेलकम टू द डैरी’ में डर, रहस्य और मनोवैज्ञानिक थ्रिल को शानदार तरीके से पेश किया गया है।

‘पुलिस पुलिस’: हंसी और एक्शन का कॉम्बिनेशन

‘पुलिस पुलिस’ एक हल्की-फुल्की मगर दिलचस्प कहानी है, जिसमें एक सीरियस पुलिस ऑफिसर और चालाक ठग की जोड़ी मिलकर मजेदार घटनाएं रचती है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब हंसी देती है। जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध यह सीरीज हिंदी में भी डब की गई है।

नेटफ्लिक्स पर लौटा ‘द विचर’ का नया सीजन, गेराल्ट की नई जंग शुरू

नेटफ्लिक्स की सुपरहिट फैंटेसी सीरीज ‘द विचर’ का चौथा सीजन अब स्ट्रीम हो चुका है। इस बार कहानी गेराल्ट, येनिफर और सिरी के नए संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है। पिछले सीजन की तुलना में विजुअल्स और एक्शन सीक्वेंस इस बार और बेहतर हैं।

नेटफ्लिक्स पर ‘कुरुक्षेत्र’: VFX और एनिमेशन के दम पर महाभारत की कहानी फिर जीवंत

‘कुरुक्षेत्र’ एक एनिमेटेड वेब सीरीज है, जो 18 दिन चले महाभारत युद्ध की कहानी को आधुनिक तकनीक से दिखाती है। सीरीज के VFX, आवाज़ और बैकग्राउंड म्यूज़िक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। महाकाव्य पात्रों के भाव और संवाद इतने जीवंत हैं कि इसे हर उम्र का दर्शक पसंद कर रहा है।

AI टेक्नोलॉजी से बनी ‘महाभारत – एक धर्म युद्ध’ बनी इस हफ्ते की नंबर 1 सीरीज

जियो हॉटस्टार की यह AI-निर्मित सीरीज पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई है। ‘महाभारत – एक धर्म युद्ध’ ने ओटीटी पर इतिहास रच दिया है क्योंकि इसमें कोई असली कलाकार नहीं, बल्कि पूरी तरह वर्चुअल कैरेक्टर इस्तेमाल किए गए हैं।