Movie prime

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ वैदिक गणित पर ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर

Ad

 
Acharya sitaram Chaturvedi Mahila Mahavidyalaya
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसीभदैनी मिरर। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी ( पड़ाव ) रामनगर में शनिवार को "वैदिक गणित" विषय पर एक ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर के मुख्य वक्ता डॉ. विजय कुमार शर्मा, सहायक आचार्य, वेद विभाग, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी रहें।

Ad

डॉ. विजय कुमार शर्मा ने 16 सूत्र और 13 उपसूत्र के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वैदिक काल में लोग सूर्य के रोशनी या परछाई से समय का पता कर लेते थे। वैदिक गणित के तीन पर्यायवाची गणना, संख्यात्मक और अंकात्मक के बारे में भी उन्होंने बताया। ऑनलाइन व्याख्यान की अध्यक्षता महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया ने किया।
Ad
स्वागत एवं परिचय अंजली विश्वकर्मा ने किया। ऑनलाइन व्याख्यान में प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा, डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, डॉ. सुनीति गुप्ता, वरुण अग्रवाल, लवकेश तिवारी सहित शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा छात्राएं सम्मिलित हुए।
Ad
Ad

Ad