Home अपराध डीआईजी बस्ती की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, गोरखपुर के रुस्तमपुर निवासी से ठगों ने मांगे एक लाख रुपये

डीआईजी बस्ती की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, गोरखपुर के रुस्तमपुर निवासी से ठगों ने मांगे एक लाख रुपये

by Ankita Yadav
0 comments

बस्ती। बस्ती रेंज के डीआईजी दिनेश कुमार पी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जालसाजों ने गोरखपुर जिले के रुस्तमपुर के रहने वाले महेंद्र कुमार को ठगने की कोशिश की। जालसाजों ने महेंद्र से व्हाट्सएप के जरिए एक लाख रुपये की मांग की थी। हालांकि, महेंद्र की सतर्कता से यह ठगी टल गई।

Ad Image
Ad Image

ऐसे रची गई ठगी की साजिश

घटना 10 जनवरी की है, जब महेंद्र कुमार के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से संदेश आया। संदेश में डीआईजी बस्ती दिनेश कुमार पी की फोटो लगी थी और दावा किया गया कि सीआरपीएफ के एक सीनियर कमांडेंट का जम्मू ट्रांसफर हो गया है। ठगों ने कहा कि कमांडेंट अपना घरेलू सामान महज एक लाख रुपये में बेच रहे हैं। इसे एक अच्छा सौदा बताते हुए तुरंत पैसे भेजने की बात कही गई।

Ad Image
Ad Image

कुछ देर बाद महेंद्र को फोन कॉल भी आया। कॉल पर जालसाज ने खुद को सीआरपीएफ का कमांडेंट बताते हुए कहा कि डीआईजी साहब ने आपका नंबर दिया है। उसने भरोसा दिलाया कि पैसे भेजते ही सामान आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

सतर्कता से बचाई रकम

महेंद्र को इस प्रस्ताव पर शक हुआ। उन्होंने डीआईजी दिनेश कुमार पी से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। डीआईजी दिनेश कुमार ने महेंद्र की सतर्कता की

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment