Home वाराणसी काशी में देव दीपावली जैसी भीड़: मंदिर में 8 स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश, पुलिस कमिश्नर और डीएम देर रात तक रहे सड़कों पर

काशी में देव दीपावली जैसी भीड़: मंदिर में 8 स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश, पुलिस कमिश्नर और डीएम देर रात तक रहे सड़कों पर

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ गंगा स्नान कर बाबा काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ ने देव दीपावली के भीड़ को भी पीछे छोड़ दिया है. गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक होने वाली भीड़ ने अफसरों के पसीने छुड़ा दिए. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल कई देर रात तक भीड़ नियंत्रण के लिए अफसरों को निर्देश देते रहे तो वहीं विभागीय अफसरों संग जिलाधिकारी एस. राजलिंगम निरीक्षण करते रहे.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सोमवार दोपहर से ही गोदौलिया से लेकर मैदागिन और गंगा घाट के भीड़ को नियंत्रण करने के लिए निर्देश देते रहे, तो वही अन्य विभागों के अफसरों संग जिलाधिकारी भी बाबा श्री काशी विश्वनाथ के सुगम दर्शन,सुचारू आवागमन व भीड़ नियंत्रण को लेकर अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. एस चिनप्पा के साथ गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट होते हुए विभिन्न घाटों व काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर गोदौलिया चौराहे से पैदल चलते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश देते रहे और लोगों से भी आवश्यक सहयोग करने व कतारबद्ध होकर चलने की अपील करते रहे और श्रद्धालुओं के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया.

Ad Image
Ad Image

जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मंदिर से गोदौलिया और गंगा घाट तक बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को मंदिर के आस पास के क्षेत्रों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगवाने और प्रॉपर साफ सफ़ाई कराने का निर्देश दिया. साथ ही मंदिर क्षेत्र के विभिन्न आठ स्थानों पर लोगों को ठहरने के लिए होल्डिंग एरिया बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों में जाकर रात्रि विश्राम के लिए ठहरे लोगों से बातचीत की और वहां की व्यवस्था का अवलोकन किया. उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को घाटों पर शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. कहा कि जिनकी भी ड्यूटी यहां लगाई गई है, वे सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगों सुगम दर्शन और गंगा स्नान कराना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के दौरान एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव,एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एसडीएम सदर, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जल-कल, एडीसीपी गोमती सहित पुलिस विभाग अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment