Home यूपी दिल्ली में 27 साल बाद खिला कमल : AAP को मिली करारी मात, केजरीवाल-सिसोदिया समेत ये दिग्गज हारे चुनाव

दिल्ली में 27 साल बाद खिला कमल : AAP को मिली करारी मात, केजरीवाल-सिसोदिया समेत ये दिग्गज हारे चुनाव

by Ankita Yadav
0 comments

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 27 साल बाद जबरदस्त वापसी की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 5 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 43 सीटों पर आगे चल रही है। इस तरह पार्टी को कुल 48 सीटें मिलने की संभावना है।

Ad Image
Ad Image

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है और 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे उसकी कुल संख्या 22 सीटों तक सीमित रह सकती है। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, और पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है।

Ad Image

केजरीवाल और सिसोदिया को हार का सामना, आतिशी विजयी

Ad Image

इस चुनाव में AAP के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा ने शिकस्त दी। इसी तरह, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा सीट से हार गए। सत्येंद्र जैन भी अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

हालांकि, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत हासिल की है।

Ad Image
Ad Image

भाजपा मुख्यालय में जश्न, मोदी देंगे संबोधन

भाजपा की शानदार जीत पर दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है। प्रवेश वर्मा, जिन्होंने केजरीवाल को हराया है, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए पहुंचे।

Ad Image

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

दिल्ली की 9 चर्चित सीटों की स्थिति

सीटAAP उम्मीदवारभाजपा उम्मीदवारस्थिति
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्माआप हारी
जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहआप हारी
कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीआप जीती
बाबरपुरगोपाल रायअनिल कुमारआप आगे
शकूर बस्तीसत्येंद्र जैनकरनैल सिंहभाजपा आगे
मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायभाजपा आगे
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रायभाजपा आगे
ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीआप आगे
पटपड़गंजअवध ओझारवींद्र सिंह नेगीआप हारी
Social Share

You may also like

Leave a Comment