Home वाराणसी चांदपुर मार्ग पर मिला बांस के खंभे से लटका युवती का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

चांदपुर मार्ग पर मिला बांस के खंभे से लटका युवती का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर मार्ग पर शुक्रवार तड़के एक युवती का शव पान की दुकान के बाहर बांस के खंभे से मफलर के सहारे लटकता हुआ पाया गया। शव देखकर स्थानीय लोग सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

Ad Image
Ad Image

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की

मंडुवाडीह पुलिस, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad Image

पति-पत्नी में हुआ था विवाद

Ad Image

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात चांदपुर मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में मुगलसराय निवासी हिमांशु (26) अपनी पत्नी खुशबू (22) के साथ ठहरे हुए थे। गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि रात में किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। स्थिति बिगड़ने पर होटल कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन विवाद न सुलझने पर दोनों को गेस्ट हाउस से बाहर कर दिया गया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

भोर में मिला शव, पति गायब

शुक्रवार की सुबह लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव गश्त पर थे, तभी फुलवरिया निवासी ऑटो चालक इश्तियाक ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि पान की दुकान के बाहर एक युवती का शव लटका हुआ है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा।

Ad Image
Ad Image

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। गेस्ट हाउस के संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। वहीं, खुशबू का पति हिमांशु घटना के बाद से लापता है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Ad Image

जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

घटना के बाद क्षेत्र में भय और तनाव व्याप्त है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

Social Share

You may also like

Leave a Comment