Home वाराणसी राजघाट से गंगा में ब्वॉयफ्रेंड संग कूदी लड़की: क्रूज के क्रू मेंबर्स ने लड़की को बचाया, NDRF कर रही लड़के की तलाश…

राजघाट से गंगा में ब्वॉयफ्रेंड संग कूदी लड़की: क्रूज के क्रू मेंबर्स ने लड़की को बचाया, NDRF कर रही लड़के की तलाश…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजघाट से गंगा में बुधवार शाम एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड संग छलांग लगा दी. नीचे से गुजर रही विश्वनाथम क्रूज के क्रू मेंबर्स ने यह देखा तो बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी. क्रू मेंबर्स ने लड़की को तो बचा लिया लेकिन लड़के का पता नहीं चल सका. सूचना मिलते ही जल पुलिस और एनडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई.

Ad Image
Ad Image

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार शाम करीब 7 बजे दोनों पुल पर आए. अचानक दोनों पुल के रेलिंग पर चढ़े तो राहगीरों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों गंगा में छलांग लगा दिए. प्रेमी जोड़ों के कूदते ही राहगीरों ने चिल्लाना शुरु किया. नीचे जा रही विश्वनाथम क्रूज के मालिक सोनू साहनी (अज्जू ) और क्रू मेंबर्स रवि साहनी और विशाल साहनी ने भी दोनों को कूदते देखा, और बचाने के लिए क्रूज से छलांग लगा दी. लड़की को बचाने में तीनों कामयाब हो गए, लेकिन लड़के का पता नहीं चल सका है.

Ad Image
Ad Image

वहीं, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम लड़के की गंगा में तलाश कर रही है. क्रूज के क्रू मेंबर्स ने लड़की को बचाकर जल पुलिस के हवाले किया. जिसके बाद एनडीआरएफ की वाटर एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार करने के बाद मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा भेज दिया गया. लड़की भदऊ चुंगी की रहने वाली बताई गई है. दोनों ने छलांग क्यों लगाई यह पता नहीं चल सका है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment