
वाराणसी: 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए VDA के तीन इंजीनियर, थाने में छिपाते रहे मुंह
विकास प्राधिकरण जोन-5 पड़ाव में ट्रैप, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई




वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन वाराणसी इकाई ने शनिवार को विकास प्राधिकरण जोन-5 पड़ाव कार्यालय में तैनात तीन इंजीनियरों को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद थाना रामनगर में तीनों इंजीनियर मीडिया के कैमरे से मुंह छिपाते रहे।
यह कार्रवाई शिकायतकर्ता अजय कुमार गुप्ता निवासी (रामपुर) रामनगर, वाराणसी की शिकायत पर की गई। अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि नक्शा पास न होने से निर्माण को गिराने की धमकी देकर ₹ 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी, जिसके बाद अधिकारी ₹25 हजार में परेशान न करने की बात कही। शिकायत में बताया गया था कि विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने के एवज में 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।


एंटी करप्शन टीम ने विकास प्राधिकरण जोन 5 पड़ाव के सहायक अभियंता गौरव सिंह सिंह, निवासी हथनौरा कला (फुलपुर) जनपद आजमगढ़, अवर अभियंता वीडीए जोन 5 के अशोक यादव निवासी सलाहाबाद और एसोसिएट इंजीनियर (संविदा) मो. अनस निवासी संगम कॉलोनी (शिवपुर) वाराणसी शामिल है।
ऐसे फंसे इंजीनियर
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसे नक्शा पास कराने की नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी और इसके बदले में रिश्वत मांगी जा रही थी। 19 जुलाई को दोपहर 3:15 बजे, जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम अभियुक्त मो. अनस के वाहन की डिग्गी में रखी, उसी समय एंटी करप्शन टीम ने तीनों अभियुक्तों को लोक साक्षियों की मौजूदगी में पकड़ लिया। वाहन की डिग्गी से ₹25,000 रुपये की रिश्वत की राशि बरामद की गई। एंटी करप्शन की टीम ने थाना रामनगर में दाखिल करवाकर केस दर्ज करवाया।



