स्कूल संचालक के बंद फार्म हाउस को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी सहित हजारों रुपए के सामान गायब
वाराणसी के थाना शिवपुर क्षेत्र की घटना


Updated: Mar 17, 2025, 23:49 IST


वाराणसी, भदैनी मिरर। होली की छुट्टियों बंद पड़े फॉर्म हाउस को चोरों ने निशाना बना लिया. बाउंड्री वॉल को फांदकर फॉर्म हाउस में दाखिल हुए चोरों ने ताला चटकाया और नगदी सहित राशन और सामान उठा ले गए. घटना की जानकारी तब हुई जब बस ड्राइवर गांव से लौटा.

जानकारी के अनुसार लोढ़ान (शिवपुर) में इंटर कॉलेज के संचालक का फॉर्म हाउस है. फॉर्म हाउस में कॉलेज के दो बस चालक राकेश यादव और समरजीत यादव अपने परिवार सहित रहते है. होली की छुट्टियों में दोनों परिवार सहित अपने गांव नसीरपुर (बहरियाबाद) गाजीपुर चले गए. 17 मार्च को सुबह जब विकास पहुंचा तो देखा कि फार्म हाउस के मेंन गेट पर ताला लगा था, लेकिन बाउंड्री के भीतर कमरों का ताला टूटा हुआ है.


बस चालक ने तत्काल इसकी सूचना शिवपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से जानकारी इकट्ठा कर वापस लौट गई है. बस ड्राइवर ने बताया कि उसके कमरे में रखा नई साइकिल, गैस सिलेंडर, इंडक्शन, चूल्हा, जूसर, मिक्सर,व 30 से 40 किलो चावल, दो-तीन सेट कपड़े और 10 हजार रूपये नगद समेट ले गए है. पीड़ित के मुताबिक चोरों ने 50 हजार रूपये का सामान अपने साथ ले गए है.



