बनारस वाले मिश्रा जी के ऊपर एक और केस, सड़क बाधित कर नारेबाजी करने का आरोप

Apr 13, 2025, 10:23 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। सपा नेता हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी के खिलाफ एक और केस रजिस्टर्ड किया गया है. यह केस चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ की तहरीर पर सड़क बाधित करने के आरोप में दर्ज किया गया है. जिसमें 4 नामजद और 35-40 अज्ञात लोगों शामिल है.
इसके पहले दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर एफआईआर पंजीकृत करवाया था.
चौकी प्रभारी विकल शाण्डिल्य ने दिए तहरीर में बताया है कि थाना सिगरा पर दो पक्ष के मध्य मारपीट के मामले में, जिसमें दोनों पक्ष से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाई की जा रही थी. उसी प्रकरण में एक पक्ष हरीश मिश्रा थे जिनके तरफ से शमीम नुमानी निवासी लोहता, दिनेश साहनी निवासी गमहापुर, रविन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम चोघरिया (अदलपुरा) चुनार, मिर्जापुर व उनके 35-40 अन्य अज्ञात साथी समय करीब शाम 4 बजे थाने के सामने रोड पर ईकठ्ठा हो गये व हरीश मिश्रा के नेतृत्व में थाना सिगरा के सामने वाले मुख्य मार्ग को बाधित कर दिये. मौके पर पुलिस बल ने समझाया बुझाया परन्तु ये लोग नही माने और नारेबाजी करते हुए पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इन लोगों द्वारा थाना सिगरा के समक्ष मुख्य मार्ग को बाधित करने के वजह से मुख्य मार्ग से आने जाने वाली आवश्यक वस्तुएँ, बच्चे, महिलाएं व एम्बुलेंस काफी देर तक फंसी रही जिन्हे किसी तरीके से मुख्य मार्ग से हटाया गया और यातायात को सुचारु रुप से संचालित किया गया.

बता दें, शनिवार को अचानक विद्यापीठ के समीप माहौल तब गर्म हो गया, जब सपा नेता हरीश मिश्रा और दूसरे पक्ष के अविनाश मिश्रा के बीच मारपीट हो गई. हरीश मिश्र के समर्थकों ने अविनाश मिश्रा और उसके दोस्त को पकड़ कर पीट दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई और दोनों तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया.



