वाराणसी : मदद के नाम पर सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ ठगी, ATM कार्ड बदलकर 84,400 रुपये का फ्रॉड




वाराणसी। बड़ागांव क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ब्रिसेनपुर निवासी छोटे लाल ने अपर पुलिस उपायुक्त को शिकायत देकर बताया कि 27 जनवरी की शाम 6:45 बजे वे बसनी स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गए थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति एटीएम केबिन में घुस आए और मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर पिन नंबर हासिल कर लिया।

कैसे हुई ठगी?
ठगों ने खाते से कुल 84,400 रुपये निकाल लिए। इसमें से 40 हजार रुपये एचडीएफसी एटीएम, सिसवा बाबतपुर चौराहा से निकाले गए, जबकि शेष राशि से आदित्य विजन में खरीदारी कर ली गई।
पुलिस ने नहीं की तत्काल कार्रवाई
पीड़ित ने उसी दिन रात 9:45 बजे बड़ागांव थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने न तो केस दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अपर पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर बड़ागांव पुलिस ने रविवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

