वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (सीपी) मोहित अग्रवाल ने रविवार की रात्रि यातायात लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की. मैनपॉवर ऑडिट के दौरान 19 स्वतंत्र शाखाओं के कार्यों में एकरूपता पाए जाने पर उन्हें भंग कर उनके कार्यों को 4 प्रकोष्ठों में समाहित कर दिया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के काशी आगमन की संभावनाओं पर उनकी सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए पुलिस अधिकारियों से लेकर थानेदारों तक के पेंच कसे. उन्होंने श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करने को कहा.
बनाई गई 17 अस्थाई पुलिस चौकी
पुलिस आयुक्त (सीपी) ने कहा कि निर्विघ्न एवं सफल आयोजन के लिए वाराणसी कमिश्नरेट के सीमावर्ती थानों में 17 अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है. कहा कि
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कमिश्नरेट के 28 स्थानों पर राउण्ड द क्लाक चेकिंग हो. ऑपरेशन स्वीप के तहत संदिग्ध व्यक्ति व स्थानों की चेकिंग निरंतर की जाए.
ऑपरेशन सत्यापन के तहत स्ट्रीट वेंडर्स, होटल, सराय, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों का सत्यापन हो.
विनम्र हो पुलिस का व्यवहार
क्राइम मीटिंग में शुरु हो रहे महाकुंभ-2025 के दौरान पुलिसकर्मियों के आचरण को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस के पेशेवर आचरण का उच्चकोटि का प्रदर्शन हो. पीड़ित के साथ संवेदनशीलता से पेश आयें.
काशी आने वाले पर्यटकों के साथ हो सहयोगात्मक व विनम्र व्यवहार हो. अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन, ड्यूटी व व्यवहार हेतु एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा नियमित रूप से ब्रीफ किया जाए.
सीपी ने समीक्षा के दौरान थाना बड़ागांव में पंजीकृत विशेष अपराध की विवेचना में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर दरोगा देवेन्द्र कुमार दूबे को निलंबित कर दिया.
- डीसीआरबी प्रकोष्ठ – एंटी भू-माफिया सेल, एंटी ऑटो थेफ्ट सेल, नारकोटिक्स सेल, अवैध खनन सेल और संगठित अपराध सेल
- वाचक पुलिस आयुक्त प्रकोष्ठ- एचएस सेल
- प्रधान लिपिक प्रकोष्ठ – शिकायत सेल, प्रशिक्षण सेल, पासपोर्ट सेल, मानवाधिकार सेल, ई-ऑफिस, चुनाव कार्यालय सेल
- महिला अपराध प्रकोष्ठ – ट्रांसजेंडर सेल, मिसिंग सेल, नारी सुरक्षा दल सेल, महिला आयोग प्रकोष्ठ, विशेष किशोर इकाई, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ
क्राइम मीटिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस0 चन्नप्पा सहित सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.