Home वाराणसी चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न होने पर CP ने अधिनस्थों को दी बधाई, तय कर दी एक माह की प्राथमिकता…

चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न होने पर CP ने अधिनस्थों को दी बधाई, तय कर दी एक माह की प्राथमिकता…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (CP) ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय पर राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न होने पर अपने अधिनस्थों को बधाई दी. उन्होंने प्रचंड गर्मी और लू के बीच पुलिस की मुस्तैदी को पुलिस कमिश्नर ने सराहा. इस दौरान उन्होंने वाराणसी पुलिस की अगले 1 माह की प्राथमिकताएं भी तय कर दी है. उन्होंने जनसेवा ही पुलिसिग का केन्द्र विन्दु में रखते हुए जनसुनवाई व जनता से अच्छा व्यवहार हेतु विशेष निर्देश दिया. कहा कि राजपत्रित अधिकारी प्रत्येक पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी तय कर, उनकी ब्रीफिंग की जाए. बैठक में  संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.

Ad Image
Ad Image

25 फीसदी फोर्स चौराहों पर रहे तैनात

पुलिस कमिश्नर की बैठक में वाराणसी की सबसे बड़ी समस्या जाम पर चर्चा हुई. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर क्षेत्र में कहीं भी जाम की समस्या न उत्पन्न हो. निर्देश दिया कि प्रत्येक थाने का 25 प्रतिशत फोर्स मुख्य-मुख्य चौराहे पर लगाया जाए. जाम लगने वाले चौराहो तिराहों को चिन्हित कर ट्राफिक एजवाइजरी कमेटी गठित कर स्थानीय लोगों के अनुभव का लाभ लिया जाए. इसके साथ ही आगामी बीएड व यूपीएससी प्री. परिक्षाओं के दृष्टिगत यातायात व पार्किंग की व्यस्था की जाए. जिससे बाहर से आने वाले परिक्षार्थियों का यातायात सम्बन्धित असुविधाओं न हो.

Ad Image

सूचना तंत्र को करें मजबूत

Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से पैदल गश्त करें. पैदल गस्त के दौरान स्थानीय लोगों व्यापारियों से संवाद स्थापित करें. थाना प्रभारी गस्त के दौरान अपना विजिटिंग कार्ड स्थानीय लोगों को दें. जिससे सूचना तंत्र मजबूत हो. गस्त के दौरान बिना नम्बर गाड़ी, संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जाए. पुलिसकर्मी जनता से विनम्र व शालीन व्यवहार रखें.

Ad Image
Ad Image

जनशिकायतों का हो निस्तारण

पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी नियमित सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में बैठे व जनशिकायतों का सुनकर उसका निस्तारण कराये. थानों पर प्रभावी हेल्प डेस्क स्थापित कर दक्ष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायें जिनकी चौबीस घंटे पूरे सप्ताह मौजूदगी सुनिश्चित रहें. प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में शिकायतकर्ता पीड़ित से वार्ता करें एवं की गयी कार्यवाही से उसे अवश्य अवगत करायें. महिला सम्बन्धित शिकायतों को टाल-मटोल न कर संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारण किया जाए. बच्चों एवं लड़कियों की गुमशुदगी के मामलों की राजपत्रित अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जाए. कोई भी प्रार्थना पत्र बिना आवेदक का बयान, घटना स्थल का भ्रमण किये बिना निस्तारित नहीं माना जायेगा.

Ad Image
Ad Image

लंबा न लटके विवेचना

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए. किसी भी दशा में 3 माह से अधिक समय तक विवेचनाएं लम्बित न हो. न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरण को प्राथमिकता पर रखकर निस्तारित किये जाए. बीट पुलिसिंग को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए व महिला आरक्षियों को भी बीट आवंटित किये जाए. बीट पुलिस कर्मचारी सप्ताह में 12 बार अपने बीट का भ्रमण अवश्यक करें व पासपोर्ट चरित्र सत्यापन लाइसेंस व प्रार्थना पत्रों की जांच करें. पुलिस आफिस व थाना परिसर की साफ-सफाई व शौन्दर्यकरण पर नियमति रूप से बल दिया जाए.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment