वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश के बाद वाराणसी कमिश्नरेट के सभी 28 थानों में चाइनीज मांझा के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पतंग और मांझा बेचने वाले दुकादारों के यहाँ छापेमारी कर रहे है. मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी मच्छोदरी (आदमपुर) विकास मिश्र ने अपनी टीम दरोगा नीरज कुमार सिह, रमाकान्त यादव, प्रशिक्षु दरोगा रविशंकर राय, अभय सिंह सेगर, कांस्टेबल राजीव यादव और श्याम स्वरुप के साथ कोयला बाजार जुमा मस्जिद के सामने बंद घर के पास चबूतरे से एक युवक को सफेद बोरे में चायनीज मांझा के साथ पकड़ा.
चाइनीज मांझा बेचने वाले ने की पहचान अमिया मंडी (कोतवाली) निवासी मोहम्मद जफर के रूप में हुई. सफ़ेद बोरे में 29 किलोग्राम चाइनीज मांझा बरामद हुआ. पुलिस ने एफआईआर दर्ज आरोपी का चालान न्यायालय कर दिया.
बता दें, चाइनीज मांझा के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट में हुई मौत और दुर्घटना के बाद पुलिस ने अभियान तेज किया है. चाइनीज मांझा बेचने वालों की सूचना यदि कोई पुलिस को देता है तो उसकी पहचान गुप्त रखकर पुलिस कार्रवाई करेगी. कमिश्नरेट पुलिस ने चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाने वालों को भी चिन्हित कर रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा का आदेश है कि यदि कोई नाबालिग चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाते हुए पकड़ा जायेगा तो उसके माता-पिता और यदि व्यस्क है तो उसके खिलाफ कार्यवाई होगी.