Home वाराणसी CM योगी ने परखी काशी में महाकुंभ की तैयारियां : अफसरों को दी सख्त हिदायत, कहा- श्रद्धालुओं को न हो कोई असुविधा

CM योगी ने परखी काशी में महाकुंभ की तैयारियां : अफसरों को दी सख्त हिदायत, कहा- श्रद्धालुओं को न हो कोई असुविधा

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उच्च स्तरीय बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ महाकुंभ तैयारियों और विकास कार्यों की समीक्षा की।

Ad Image
Ad Image

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीत लहर को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के रुकने के स्थानों पर अलाव, शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल, और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और बस स्टैंडों पर सुविधाएं दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Ad Image

काशी तमिल संगमम की तैयारी और विकास कार्यों की समीक्षा

Ad Image


मुख्यमंत्री ने काशी तमिल संगमम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को राजस्व से जुड़े लंबित मामलों का शीघ्र समाधान मेरिट के आधार पर करने को कहा। वरुणा रिवर फ्रंट के लंबित कार्यों और वाराणसी-विंध्य क्षेत्र में प्रस्तावित परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करने पर भी जोर दिया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image

सीवरेज और पेयजल समस्या पर सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में सीवरेज लीक और सड़कों पर ओवरफ्लो की समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने जलनिगम (शहरी) और नगर निगम को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का पूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क कटिंग को तुरंत दुरुस्त करने और पेयजल एवं सीवरेज प्रणाली में सुधार लाने के भी निर्देश दिए।

Ad Image

स्वच्छता अभियान और सड़क चौड़ीकरण पर बल

मुख्यमंत्री ने शहर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और आमजन को अभियान से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आह्वान किया। सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के दौरान प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

Social Share

You may also like

Leave a Comment