Home वाराणसी मदनपुरा में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के बंद कपाट खुले, शुरू हुई साफ- सफाई

मदनपुरा में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के बंद कपाट खुले, शुरू हुई साफ- सफाई

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। मदनपुरा के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (Siddhesvahar Mahadev Mandir) के बंद कपाट बुधवार को प्रशासन ने खुलवा दिए। इसके साथ ही मंदिर परिसर की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

Ad Image
Ad Image

प्रदर्शन के बाद खुला मंदिर

बता दें कि, 6 जनवरी को मंदिर खुलवाने की मांग को लेकर सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता और बंगाली महिलाओं के समूह ने गोदौलिया चौराहे पर शंखनाद कर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रशासन से अपील की थी कि चूंकि दस्तावेजों से यह स्पष्ट हो चुका है कि मंदिर की जमीन का कोई सौदा नहीं हुआ है, इसलिए यहां पूजा-अर्चना शुरू करने की अनुमति दी जाए।

Ad Image

जानें मामला

Ad Image

मदनपुरा के गोल चबूतरा इलाके में मकान नंबर डी-31/65 के पास 17 दिसंबर को एक बंद मंदिर मिला था। सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता वहां पूजा शुरू कराने पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने स्वामित्व की जांच का हवाला देकर उन्हें रोक दिया।

Ad Image
Ad Image

जांच में जिला प्रशासन ने पाया कि मंदिर सार्वजनिक स्थल है। हालांकि, मंदिर से सटे भवन को मुस्लिम परिवार को बेचा गया था। इसके बाद मंदिर के कपाट खोलने का निर्णय लिया गया, जिससे धार्मिक गतिविधियां फिर से शुरू हो सकें।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment