वाराणसी। जनपद वाराणसी में सड़क सुरक्षा को लेकर नई पहल शुरू की गई है। परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार “नो हेल्मेट, नो फ्यूल” अभियान लागू किया गया है। इसके तहत जिलाधिकारी वाराणसी ने आदेश जारी कर निर्देश दिया है कि जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक और स्वामी 26 जनवरी 2025 से बिना हेल्मेट पहने हुए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देंगे।
पेट्रोल पंपों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगेंगे
आदेश के तहत पेट्रोल पंप संचालकों को अगले सात दिनों में “नो हेल्मेट, नो फ्यूल” अभियान के संदेश वाले बड़े होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ये होर्डिंग्स लोगों को जागरूक करने और हेल्मेट पहनने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से लगाए जाएंगे।
सीसीटीवी कैमरे रहेंगे अनिवार्य
पेट्रोल पंपों पर विवाद की स्थिति से बचने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पंप संचालकों को अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने के आदेश भी दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज से विवादित स्थितियों में उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और हेल्मेट के महत्व को समझाने के लिए यह कदम उठाया गया है।