वाराणसी, भदैनी मिरर। सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर राजकीय मानसिक चिकित्सालय से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है. टीम उसे सहारनपुर से लेकर वाराणसी को रवाना हो चुकी है. इस प्रकरण में दो अटेंडेंट और दो होमगार्ड के खिलाफ कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.


28 जून 2024 को सहारनपुर जिला कारागार से लाकर पुलिस ने राजकीय मानसिक चिकित्सालय पांडेयपुर में भर्ती करवाया था. सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के दानिश नगर का निवासी समीर हत्या के प्रयास में गिरफ्तार हुआ था. बीते मंगलवार सुबह वह शौच करने गया था और चकमा देकर फरार हो गया. सुबह नाश्ते के समय बंदियों की गणना की गई तो पता लगा कि समीर लापता है.



अस्पताल के निदेशक ने चार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. घटना में लापरवाही बरतने के लिए अटेंडेंट महेंद्र सिंह यादव को निलंबित किया गया है. आउटसोर्सिंग से आए अटेंडेंट रजनीश कुमार सैनी की सेवा समाप्त कर दी गई है. दोनों अटेंडेंट और होमगार्ड संतोष कुमार पाठक व रमेश चंद्र पांडेय के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. अस्पताल के निदेशक डॉ. एके राय ने बताया कि वह कैंट स्टेशन से बेगमपुरा एक्सप्रेस से गया था.


