वाराणसी, भदैनी मिरर। महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु और उनके दोस्तों को गंगा में नाव से गिराने की धमकी देने वाले नाव चालक और उसके मालिक पर दशाश्वमेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने घटना की जांच भी शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार नाचनगाव रोड पुलगाव बालाजी मंदिर महाराष्ट्रा निवासी अनिल कुमार सदाशिव राव बनसोड, डा. प्रदीप कुमार दास अपने अन्य तीन साथियों के साथ काशी दर्शन को आए थे. तेलिया नाला घाट से सभी ने एक नाव लेकर दशाश्वमेध घाट की आरती देखने के लिए निकले. आरोप है कि नाविक नाव को दशाश्वमेध घाट पर न रोककर अस्सी की ओर आगे बढ़ गया. नाव पर बैठे श्रद्धालुओं ने जब विरोध किया तो नाविक ने नाव को डगमगाकर धमकी दी कि नाव से गंगा में गिरा देंगे. हालांकि श्रद्धालुओं का शोर सुनकर आसपास के नाविकों ने नाव को दशाश्वमेध घाट पर लगवाया.
500 रुपए प्रति सवारी वसूला
डा. प्रदीप कुमार दास ने बताया कि नाविक ने उनसे ₹500 रुपए प्रति सवारी वसूली. बताया कि रात में काफी परेशानी हुई. काशी दर्शन के दौरान नाविक ने ठगने का काम किया. इससे काशी की छवि धूमिल हो रही है. थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि बोट मालिक तेलियानाला घाट निवासी संतोष साहनी और डोमरी के रहने वाले नाविक दीपक साहनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.