Home वाराणसी रात साढ़े नौ बजे नौकायन कराने पर नाव चालकों और मालिक पर केस, छह घाट है खतरनाक…

रात साढ़े नौ बजे नौकायन कराने पर नाव चालकों और मालिक पर केस, छह घाट है खतरनाक…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा में पर्यटकों से भरे नाव का रात नौ बजे के बाद संचालन किए जाने पर बुधवार को दशाश्वमेध थाने में केस दर्ज किया गया है. जल पुलिस ने नाव के दो चालकों और मालिक पर केस दर्ज किया है. दशाश्वमेध घाट पर नाव रुकवाकर पुलिस ने पर्यटकों को वापस भेजा.

Ad Image
Ad Image

जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने के मामले में नाव मालिक कबीर नगर (दुर्गाकुंड) निवासी दुर्गा साहनी और चालक मलहिया टोला रामनगर निवासी अनूप साहनी, शिवाला (भेलूपुर) निवासी रितेश साहनी के खिलाफ बुधवार को दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. गंगा स्नान करने काशी आए पर्यटकों को गंगा की गहराई से आगाह करने के लिए जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम जागरूक कर रही है.

Ad Image
Ad Image

जल पुलिस ने स्नान की दृष्टि से गंगा के छह घाटों को खतरनाक घोषित किया है। जल पुलिस के मुताबिक तुलसी घाट, जानकी घाट, चौसट्ठी घाट, मीरघाट, गोलाघाट, प्रहलाद घाट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि इस साल चार माह में 14 लोगों की गंगा में डूबने से मौत हो चुकी है. गंगा में डूब रहे छह लोगों को बचाया गया है. पिछले वर्ष कुल 28 लोग डूबे थे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment