वाराणसी। फीड द होमलेस कार्यक्रम के तहत कड़ाके के ठंड को लेकर जय बजरंग शिक्षा प्रसार समिति के साथ केवी पब्लिक स्कूल ने 200 जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया. इसके आलावा स्कूल ने मकर संक्रांति पर कोई भूखा न रहे, इसके लिए अन्न दान कर त्योहारों की बधाई दी.


इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना और उन्हें सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है. हमें उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाएगा और लोगों को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा.


केवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ अजय पाण्डेय, प्रधानाचार्या मधु पाण्डेय और सभी सदस्य वंदना वेताल, सुशांत राय, ऐश्वर्या सिंह, अंजुमन आरा, यशर्थ व आदि सदस्य को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इस कार्यक्रम के आयोजन में वार्ड 39 सुसुवाही के पार्षद सुरेश सिंह पटेल (गुड्डू), सत्यनारायण, अजीत , कन्हैया , बबलू , पंकज कुमार(मीडिया प्रभारी), धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।


