वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रख्यात उद्यमी ओम प्रकाश कश्यप और राम गोपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, रामो वर्ल्ड के राजेश कुमार तिवारी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान, केंद्र के विभिन्न स्टार्टअप्स ने अपने अभिनव उत्पादों और सेवाओं की प्रदर्शनी प्रस्तुत की। ये प्रदर्शनी स्टार्टअप्स के विचारों और उनके व्यावसायिक दृष्टिकोण को दर्शाने का एक बेहतरीन मंच साबित हुई। इसके साथ ही, पूर्व निर्धारित स्टार्टअप पिच प्रतियोगिता के विजेता मृत्युंजय सिंह और अमित राय को उनके उत्कृष्ट विचारों और प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने युवा उद्यमियों को व्यापार से संबंधित नए आयामों और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे स्टार्टअप्स को बाजार की बदलती मांगों के अनुसार खुद को ढालना चाहिए और अपनी पहचान स्थापित करनी चाहिए। उनके मार्गदर्शन ने युवाओं को अपने व्यवसायिक लक्ष्यों को बेहतर तरीके से समझने और उन्हें हासिल करने की प्रेरणा दी।
इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध शास्त्र विभाग के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी और संकाय प्रमुख प्रो. सुजीत कुमार दुबे ने की। दोनों ने स्टार्टअप्स की भूमिका को भविष्य के रोजगार सृजन और नवाचार में अहम बताया।
कार्यक्रम के समापन पर केंद्र के प्रभारी आचार्य प्रो. पी. वी. राजीव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। आयोजन समिति में केंद्र प्रबंधक दिव्यांशु सिन्हा, श्रेया महर्षि और पंकज कुमार का विशेष योगदान रहा।
यह आयोजन स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और युवाओं को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।