वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) प्रशासन ने भी न्यू ईयर पर होने वाले हुड़दंग को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है. मंगलवार और बुधवार को बीएचयू के सभी गेट निर्धारित समयावधि से पूर्व ही बंद कर दिए जाएंगे. वहीं, हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को भी रात 10 बजे के बाद बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि सुंदरबगीया और हैदराबाद गेट शाम 7 बजे ही बंद कर दिए जाएंगे. अन्य सभी गेट 9 बजे और मुख्यद्वार 10 बजे बंद कर दिया जाएगा. सार्वजनिक रूप से न्यू ईयर की पार्टी मनाने पर रोक रहेगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर एके नेमा ने बताया कि सभी हॉस्टल्स को निर्देश जारी कर दिए गए है. सभी छात्रों को रात 10 बजे से हॉस्टल्स में रहने को कहा गया है. न्यू ईयर के जश्न भी वही मनाने को कहा गया है. हॉस्टल के वार्डन और एडमिन वार्डन रात 10 बजे से 1 बजे तक छात्रों की निगरानी करेंगे.