Home वाराणसी वाराणसी कमिश्नरेट के थाना फूलपुर के नए भवन का हुआ भूमि पूजन, 7.85 करोड़ के लागत से बनेगा यह थाना, इन सुविधाओं से होगा लैस

वाराणसी कमिश्नरेट के थाना फूलपुर के नए भवन का हुआ भूमि पूजन, 7.85 करोड़ के लागत से बनेगा यह थाना, इन सुविधाओं से होगा लैस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। थाना फूलपुर के नवीन भवन के निर्माण कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह और डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार ने विधिवत भूमि पूजन किया. थाना फूलपुर के नए भवन का 7.85 करोड़ की लागत से बनेगा. थाना फूलपुर का यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. सरकार की “स्मार्ट पुलिसिंग” की पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है. थाना भवन निर्माण में गुणवत्ता व समय सीमा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही ग्रीन बेल्ट के रूप में निर्धारित स्थान पर पौधारोपण किये जाने का निर्देश दिया.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि यह भवन न केवल पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर कार्यक्षेत्र प्रदान करेगा बल्कि जनता के शिकायतों के निस्तारण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. भवन का निर्माण गुणवत्ता और समय सीमा को ध्यान में रखकर किया जाएगा. भवन में सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम, महिला सहायता कक्ष, डिजिटल रिकार्ड सिस्टम, प्रशासनिक कक्ष, कार्यालय आदि प्रशासनिक सुविधायें उपलब्ध होगी. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment