वाराणसी भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए समर्पित समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी), गोरखपुर द्वारा और एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी, वाराणसी के सहयोग से चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह के दिशा-निर्देशन में दिव्यांग व्यक्तियों (PwDs) के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। एपेक्स की डायरेक्टर डॉ. अंकिता पटेल, सीआरसी के भौतिक चिकित्सा के प्रवक्ता डॉ. विजय गुप्ता, रिहैब ऑफिसर राजेश यादव, फिजियोथेरेपी के प्रधानाचार्य डॉ अक्षय दीक्षित एवं फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर जागरूकता सत्र का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं ने उपस्थित एपेक्स नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं, हॉस्पिटल स्टाफ को सीआरसी द्वारा दिव्यांग जनों के लिए संचालित सरकारी सुविधाओं यूडीआईडी कार्ड, निरामय हेल्थ स्कीम, फ्री कोचिंग, रोजगार परक स्किल पाठ्यक्रमों, सपोर्ट उपकरणों के निःशुल्क वितरण आदि सुविधाओं से अवगत कराया गया। जागरूकता सत्र का संचालन एपेक्स फिजियोथेरेपी कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य डॉ पुनीत जायसवाल द्वारा किया गया।
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/Navnita.ad777.jpg.png)