Home वाराणसी वाराणसी: नीलगिरि इंफ्रासिटी के खिलाफ एक और केस दर्ज, सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर है आरोपी

वाराणसी: नीलगिरि इंफ्रासिटी के खिलाफ एक और केस दर्ज, सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर है आरोपी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट से जमानत लेकर बाहर घूम रहे मलदहिया स्थित फ्रॉड कंपनी नीलगिरि इंफ्रासिटी के सीएमडी विकास सिंह, प्रदीप यादव की धोखाधड़ी के मामले अभी भी उजागर हो रहे है. चेतगंज थाने में एक और केस दर्ज किया गया है. इसके पहले सैन्यकर्मी के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Ad Image
Ad Image

अब गाजीपुर के फुल्ली सोनहरिया (जमानिया) निवासी कपिलदेव की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. कपिलदेव के मुताबिक आरोपियों ने चंदौली के मवई में जमीन दिखाई. अपनी जमीन बताकर 10 लाख 99 हजार 800 रुपये में बिक्री की बात तय की. कई किस्त में आरोपियों को 7 लाख 63 हजार 934 रुपये दिये. इसकी रसीद भी उन्हें दी गई. बाद में पता चला कि जमीन आरोपियों की नहीं, किसी और की है.

Ad Image
Ad Image

पैसा वापस मांगने पर दो मार्च 2021 को कैंसिलेशन फार्म भरवाया. कहा कि तीन माह के भीतर पैसा वापस हो जाएगा. पैसा आज तक नहीं मिला, ना ही कहीं जमीन दिलाई. सूत्रों की माने तो सर्वोच्च न्यायालय ने नीलगिरि कंपनी के सीएमडी विकास सिंह, एमडी ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव को इस बात पर राहत दी है कि वह जिनसे पैसे लेकर ठगी किया है, उन्हें वह पैसे लौटाएगा. लेकिन कई पीड़ितों ने बताया कि विकास सिंह की ओर से किसी ने संपर्क नही किया, कुछ से संपर्क किया तो पैसे देने का सिर्फ आश्वासन ही दिया

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment