वाराणसी,भदैनी मिरर। कन्जम्पशन आफॅ अल्कोहल एंड हार्मफुल प्रोडक्ट से समाज की बुराईयों से दूर रहने का संदेश देते हुए चिल्ड्रेन एकेडेमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स का वार्षिकोत्सव उड़ान 7 शनिवार को फेकेल्टी ऑफ एजुकेशन के चाणक्य हाल में मनाया गया. बच्चों ने सामाजिक बुराइयों को दिखाने के साथ ही मुंशी प्रेमचंद्र के कथानक ईदगाह के मंचन से सभागार में सभी की आँखें नम करवा दी. कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रोफेसर अंजली बाजपेयी (डीन, फेकेल्टी ऑफ एजुकेशन) और विशिष्ट अतिथि के रुप में जितेन्द्र पांडे उपस्थित रहे. अतिथियों का विद्यालय की सहनिदेशिका इंदू सिंह ने स्मृति चिह्न प्रदान स्वागत किया.
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही बच्चों ने गणेश वंदना से की. बच्चों ने बावला सा सपना, छोटे-छोटे से तमाशे, मंगलगीत, बालीवुड डांस, कव्वाली, मैथ में डब्बा गोल आदि के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चन्द्रयान थीम, दुर्गा स्तुति ड्रामा, टी-20 वर्ल्डकप, कृष्णलीला तथा रामायण था.
इसके अतिरिक्त यादें कार्यक्रम के माध्यम से पुराने दिनों को याद किया, जब हम बाइस्कोप देखा करते थे, साईकिल का टायर डंडे से मारकर चलाया करते थे. लखनी, रंग-रंग पार्टी आदि घरेलू खेल आज प्रायः लुप्त हो गये हैं. “पुलवामा अटैक” के माध्यम से भारत के पड़ोसी देश के द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की व्यथा को नाटक के माध्यम से मंचित किया गया. कार्यक्रम के अंत में बालीवुड डांस व आज की रात पर सभागार में उपस्थित सभी दर्शक झूम उठे.
इस अवसर पर अपने वक्तव्य में ग्रुप ऑफ स्कूल की सहनिदेशिका इंदू सिंह ने “उड़ान एक पहचान” के विषय में बोलते हुए कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही बाहर आती है. उन्होंने कहा कि यह वही समय होता है जब बच्चे पढ़ाई के तनाव से दूर होकर पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लेते हैं. जिससे उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य आधुनिक शिक्षण के साथ-साथ अपने देश की संस्कृति की खुशबु बनाए रखना है और ग्रुप ऑफ स्कूल इस उद्देश्य पर कायम है.
इस अवसर पर चिल्ड्रेस एकेडेमी ग्रुप ऑफ स्कूल के प्रबंधक महिपाल दास गुप्ता, कमच्छा शाखा के सहनिदेशक आर्यन राठौर तथा सलारपुर शाखा के सहनिदेशक हर्षवर्धन राठौर भी उपस्थित थे.