{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग

 

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक की मामूली बहस के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना डीएवी कॉलेज के पास हुई, जहां हमलावरों ने पहले पीड़ित के साथ मारपीट की और फिर पिस्तौल से उसके सीने में गोली दाग दी।  

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।


कैसे हुआ विवाद?

बता दें कि मृतक की पहचान दिलजीत (33) के रूप में हुई, जो जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसनगंज का रहने वाला था। वह दोस्तों से मिलने के लिए निकला था, लेकिन डीएवी कॉलेज के पास किसी युवक से उसकी बहस हो गई।  

झगड़ा इतना बढ़ा कि हमलावर ने कमर से पिस्तौल निकालकर दिलजीत के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर ने वहां से भागने से पहले एक और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और बाइक से फरार हो गया।  

पुलिस जांच में जुटी 
 
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली।  

पुलिस ने बताया कि हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने कहा, "हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।