प्रेमिका को बुलाने की मांग लेकर हाईटेंशन तार के टॉवर पर चढ़ गया युवक, फायर ब्रिगेड ने उतारा
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर पावर हाउस के पीछे खरगरामपुर गांव की घटना
आसपास के गांव के लोग भी जुटे, कोई उसे मनाने का करता रहा प्रयास तो कोई बनाता रहा वीडियो
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रेमिका को बुलाने के लिए एक युवक 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के टॉवर पर चढ़ गया। यह देख हड़कंप मच गया। लालपुर पावर हाउस के पीछे, खरगरामपुर गांव स्थित हाई टेंशन टॉवर पर चढ़े युवक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। युवक को लोग प्रेमिका के आने का झूठा आश्वासन देकर उतारने की कोशिश करते रहे। इस दौरान वह कभी थोड़ा नीचे और फिर उपर चढ़ जाता रहा। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे उतारने का प्रयास करती रही। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और किसी तरह उसे नीचे उतारा जा सका।
घटना की सूचना पर बिजली विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पहले बिजली आपूर्ति बंद की गई। पुलिस व ग्रामीण युवक को काफी देर तक नीचे उतरने के लिए राजी करने का प्रयास करते रहे। दरअसल प्रेमिका से उसका विवाद हो गया था। इससे वह नाराज थी। इधर, लोग उससे उतरने को कहते तो वह प्रेमिका से विवाद सुलझाने की मांग करता रहा। इधर, उसे देखने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। आसपास के गांव के लोग भी चले आ रहे थे। अच्छा-खासा मजमा लग गया था। कई लोग मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना रहे थे।
जानकारी के अनुसार युवक का अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसने उससे बात करना बंद कर दिया। उसे प्रेमिका को मनाने का कोई उपाय नही सूझा तो टॉवर पर चढ़ गया। सूचना पर अधिकारी पहुंचे और उसे नीचे उतारने के प्रयास में जुटे रहे। बाद में फायर ब्रिगेड ने उसे नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस उसे मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई।