हरियाली तीज पर महिला अधिवक्ताओं ने सजाया सांस्कृतिक रंग
मेहंदी, डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता में दिखी अधिवक्ताओं की रचनात्मकता
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर की महिला अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के गांधी सभागार में हरियाली तीज का पारंपरिक और सांस्कृतिक अंदाज में भव्य आयोजन किया। यह आयोजन न केवल उल्लास से भरपूर रहा, बल्कि अधिवक्ताओं की रचनात्मकता और सामाजिक सहभागिता का भी उदाहरण बना। कार्यक्रम में लगभग 125 से 130 महिला अधिवक्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी अधिवक्ताओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और हरियाली तीज को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य (डांस) प्रतियोगिता, गायन (सिंगिंग) कार्यक्रम शामिल रहा। इन सभी आयोजनों में महिला अधिवक्ताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। ‘मिस तीज’ का खिताब रितु पटेल को मिला। ‘मिसेज तीज’ का सम्मान रागिनी सिंह को प्रदान किया गया। दोनों को विशेष सम्मान के साथ मंच पर आमंत्रित कर सराहना दी गई।
आयोजन समिति की अधिवक्ता सुधा सिंह (कोषाध्यक्ष, सीबीए) रहीं, जबकि मंच संचालन यामिनी शर्मा ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस दौरान करिश्मा तिवारी की विशेष भूमिका रही। निर्णायक मंडल में अधिवक्ता कमलेश त्रिपाठी, अधिवक्ता सुधा सिंह, अधिवक्ता सुनीता पांडेय, अधिवक्ता स्मृति रानी जय शामिल रहे।