आशापुर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, खुदकुशी की आशंका
सूचना पर पहुंची सारनाथ पुलिस, शव की शिनाख्त का प्रयास
Oct 8, 2025, 16:29 IST
इससे पहले भी कई बार हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार सुबह अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। महिला ट्रेन की चपेट में कैसे आई यह तो अभी जानकारी नही मिल सकी है। लेकिन खुदकुशी की आशंका भी जताई जा रही है। आपको बता दें कि इस आशापुर रेलवे क्रासिंग पर इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद यहां सुरक्षा के इंतजाम नही किये जा सके हैं।