{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी के कोइलहवा पुल से महिला ने छलांग लगाकर दे दी जान

कैंट थाना क्षेत्र के पहलू का पुरा मोहल्ले की रहनेवाली थी सविता देवी

 

पुलिस ने वरूणा नदी से शव निकलवा कर भेजा पोस्टमार्टम, परिजन पहुंचे

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट थाना क्षेत्र के फूलवरिया की रहने वाली एक महिला ने शनिवार सुबह वरुणा नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। यह घटना सुबह करीब 10 बजे कोइलहवा पुल के पास हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतका की पहचान कैंट थाना क्षेत्र के ही पहलू का पुरा मोहल्ले के जितेंद्र कुमार की पत्नी सविता देवी (40) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि सविता देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। सुबह वह किसी बात से क्षुब्ध होकर घर से निकली। इसके बाद कोइलहवा पुल से वरूणा में छलांग लगा दी। महिला को कूदते आसपास के लोगों ने देख लिया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची।