वाराणसी में अब रातों में बढ़ी सिहरन, नवंबर से बढ़ेगी ठंड
दिन में बरकरार रहेगी धूप की तपिश, मौसम विभाग ने कहा - अगले एक हफ्ते तक साफ रहेगा मौसम
Oct 20, 2025, 09:58 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। दिन में जहां धूप की गर्माहट महसूस हो रही है, वहीं शाम ढलते ही सिहरन बढ़ने लगी है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में सुबह और रात का तापमान धीरे-धीरे नीचे आ रहा है, जिससे लोगों ने चादर और हल्के कंबल निकाल लिए हैं।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय कोई सक्रिय मौसम प्रणाली (सिस्टम) नहीं है, इसलिए फिलहाल मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं दिख रही। नवंबर के पहले सप्ताह से तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा।
रविवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक आसमान साफ रहेगा और तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा।
फिलहाल शहर में दिन के समय धूप चटक रही है लेकिन तपन जैसी स्थिति नहीं है। शाम होते ही माहौल खुशनुमा और हल्का ठंडा हो जाता है। ग्रामीण इलाकों में तो रात में ठंड का असर ज्यादा है। गांवों में लोग अब हल्के कंबल का इस्तेमाल करने लगे हैं जबकि शहर में चादर ही काफी साबित हो रही है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जैसे-जैसे नवंबर की शुरुआत होगी, हवा की दिशा बदलेगी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलनी शुरू होंगी। इसके बाद सुबह-शाम की सिहरन बढ़ेगी और वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में ठंड का असर तेज़ी से महसूस होने लगेगा।