बुर्का-नकाब और हेलमेट पहनकर नहीं कर सकेंगे आभूषण के दुकानों में एंट्री, स्वर्णकार समाज ने चलाया अभियान
लूट और चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर वाराणसी स्वर्णकार एसोसिएशन ने दुकानों पर लगवाए ‘नो एंट्री’ पोस्टर
वाराणसी, भदैनी मिरर। देश में आभूषण कारोबारियों की दुकानों पर हो रही चोरी और लूट की घटनाओं ने बनारस के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए बिहार, यूपी के लखनऊ के बाद वाराणसी के स्वर्णकार समाज और एसोसिएशन ने एक अहम फैसला लिया है।
स्वर्णकार समाज ने अब बुर्का, नकाब, मास्क और हेलमेट पहनकर आने वाले ग्राहकों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय किया है। इसके लिए दुकानों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें स्पष्ट लिखा गया है- "बुर्का, नकाब, मास्क, हेलमेट पहनकर दुकान के अंदर आना मना है।"
स्वर्णकार एसोसिएशन की पहल
पूर्वांचल की सबसे बड़ी स्वर्ण मंडी में चलाए गए इस अभियान के तहत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दुकानदारों को जागरूक किया। दुकानदारों ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए पोस्टर अपनी दुकानों पर चस्पा किए।
महत्वपूर्ण यह है कि वाराणसी की आभूषण मंडी में हाल के महीनों में कई लूट और चोरी की घटनाएं हुई हैं। स्वर्णकारों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
कारोबारियों की अपील
दुकानदारों ने ग्राहकों से अपील की है कि बुर्का, नकाब, मास्क या हेलमेट पहनकर दुकान में प्रवेश करने पर आपत्ति न करें। स्वर्णकार समाज का कहना है कि सुरक्षा नियमों का पालन सभी के हित में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधी प्रवृत्ति वाले लोग ही इस नियम से असहमति जताएंगे।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल चोरी और लूट की घटनाओं को रोकना है, बल्कि सभी ग्राहकों और दुकानदारों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना भी है। सभी ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि आभूषण दुकानों में प्रवेश करते समय पहचान स्पष्ट करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
वाराणसी स्वर्णकार समाज का यह कदम व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से एक अहम पहल माना जा रहा है।