{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाहन चेकिंग में उलझ गया मामला : बीजेपी जिला उपाध्यक्ष से राजातालाब चौकी प्रभारी में हुआ विवाद, मिली देख लेने की धमकी

जब अपने पर आयी तो बौखला गए भाजपाई

 

बड़ी संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने की चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं धर्मेंद्र राय ने चौकी इंचार्ज के व्यवहार की पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

वाराणसी, भदैनी मिरर। हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे राजा तालाब चौराहे पर चौकी प्रभारी व भाजपा नेता में शनिवार को विवाद हो गया। एक-दूसरे को देख लेने की धमकी के बाद देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपाई एकत्रित हो गए। विवाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष अरविंद पटेल के साथ दुर्व्यहार हुआ था और वह बहुत दुखी हो गये थे। गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी थानों को प्रतिदिन दो घंटे वाहन चेकिंग का आदेश दिया है। आम लोगों के साथ क्या व्यवहार पुलिस कर रही है इसका तो पता नही चल पा रहा है, जब पार्टी के लोग ही चंगुल में फंस जा रहे तो खबर बन रही है। कहा तो यह भी जा रहा कि हर चौराहे पर आम लोगों के साथ पुलिस ऐसे ही दुर्व्यवहार कर रही है। लेकिन उनकी सुननेवाला ही कोई नही है।

वाहन चेकिंग के दौरान हुआ था विवाद

बताया जाता है कि मामला बढ़ने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को फोन कर मामले से अवगत कराया। जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल ने बताया कि वे पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ राजातालाब से जा रहे थे। चौकी प्रभारी ने उनकी गाड़ी रोककर कागज मांगा जिसे उन्होंने दिखा दिया। चौकी प्रभारी ने गाड़ी पर जिला उपाध्यक्ष लिखा देखकर व्यंग्य किया। इसके बाद विवाद होने लगा। अरविंद पटेल का कहना था कि चौकी इंचार्ज ने अपशब्द कहे और आदमी बना देने की धमकी दे डाली। वह चुप थे और वहां से आगे जाना चाह रहे थे तभी चौकी प्रभारी उन्हें रोके रखा। 

भाजपा नेता पहुंचे, की निलम्बित करने की मांग

मामले की जानकारी होने पर सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी ओवरब्रिज के नीचे पहुंच गए। विधान परिषद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से चौकी प्रभारी को निलंबित करने के लिए कहा। विवाद की सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आश्वस्त कराया की मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी वहां से चले गए। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह की चर्चाएं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग भी चौकी प्रभारी के व्यवहार से तंग है। चौकी प्रभारी अकारण ही दुकानदारों और ठेला पटरी व्यवसाईयों को मारते पीटते रहते हैं। इस पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं धर्मेंद्र राय ने चौकी इंचार्ज के अभद्र व्यवहार के बारे में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। हालांकि क्षेत्र में यह भी चर्चा रही कि आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार घोर आपत्तिजनक रहता है। शिकायतें करने के बाद भी कोई सुनवाई नही होती। लेकिन अब जब पाप का ठीकारा पार्टी के पदाधिकारी के सिर फूटा तो हंगामा हो गया। जनता के साथ आयेदिन होनेवाले पुलिसिया दुर्व्यवहार को नेता और अधिकारी नोटिस नही लेते थे। जब पार्टी का नेता ही चंगुल में फंस गया तो हंगामा हो गया।