वाराणसी: मिशन शक्ति 5.0 के तहत निकाली गई महिला बाइक रैली, दिया गया महिला सुरक्षा व स्वावलम्बन का संदेश
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से शुरू होकर काशी जोन कार्यालय तक पहुँची रैली
वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को सशक्त बनाने के लिए शुरू किए गए मिशन शक्ति 5.0 के तहत रविवार को वाराणसी में महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की बाइक रैली का आयोजन किया गया।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की शुरुआत सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से हुई और यह विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस उपायुक्त कार्यालय, काशी जोन पर सम्पन्न हुई।
इस रैली में महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पीआरवी-112 की टीमें भी शामिल रहीं। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
रैली का यह था उद्देश्य
- महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मसम्मान, सुरक्षा और स्वावलम्बन की भावना को जागृत करना।
- समाज में महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश प्रसारित करना।
- मिशन शक्ति 5.0 के प्रति आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करना।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि “मिशन शक्ति अभियान का मूल उद्देश्य महिलाओं को न केवल सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना भी है।”
इस रैली को वाराणसी में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।