{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : नगर निगम के डम्पर ने ली महिला की जान, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छांव बाजार में हुआ हादसा, बाल-बाल मच गये पति और बेटी 

 

पति के साथ बाइक से रिश्तेदार के गृहप्रवेश में शामिल होने जा रही थी सरला विश्वकर्मा

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छांव बाजार में बुधवार की दोपहर नगर निगम के कूड़ा गाड़ी डंपर की चपेट में आने से 30 वर्षीया सरला विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनके पति रत्नेश विश्वकर्मा और छह वर्षीय बेटी श्रुति बाल-बाल बच गए। बाद में घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने अखरी-चुनार मार्ग पर दो घंटे तक चक्काजाम किया। अधिकारियों के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने और डम्पर चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसा मिर्जापुर के खानपुर, सीखड़ के रहनेवाले रत्नेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी सरला और बेटी के साथ बाइक से खनांव में रिश्तेदार के गृह प्रवेश समारोह में शामिल जा रहे थे। बच्छांव बाजार के पास तेज रफ्तार नगर निगम की डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठी सरला सड़क पर गिरी और डम्पर के पहिए के नीचे आ गई।

जबकि बाइक से गिरे रत्नेश और उनकी बेटी की जान बच गई। उन्हें भी चोटें आई हैं। दुर्घटना देख आसपास के लोग पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार में डंपर और ट्रैक्टरों के कारण कई हादसे हो चुके हैं। रत्नेश ने डंपर चालक के खिलाफ तहरीर देकर नगर निगम से 30 लाख रुपये मुआवजे और बच्चों के भरण-पोषण की मांग की है। मृतका के परिवार में छह वर्षीय बेटी श्रुति और 10 वर्षीय बेटा आयुष हैं। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।