{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में महिला का जबरन धर्म परिवर्तन, आरोप- ससुराल वालों ने पादरी बुलाकर बनवाया ईसाई, विरोध करने पर कमरे में किया बंद

 

वाराणसी: शिवपुर इलाके में एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता श्रद्धा सिंह ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उसे न केवल उसकी धार्मिक आस्थाओं से दूर किया गया, बल्कि जबरदस्ती उसे ईसाई धर्म अपनाने पर मजबूर किया गया।

शादी के बाद बदला माहौल

श्रद्धा सिंह की शादी 1 जुलाई 2021 को अमन यादव से हुई थी। शुरुआती तीन वर्षों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे ससुराल में पूजा-पाठ को लेकर पाबंदियां लगाई जाने लगीं। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने 16 जनवरी 2025 को कुंभ जाने की बात कही, तो सास ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद जब श्रद्धा ने अपने माता-पिता की कुंभ यात्रा की तस्वीरें स्टेटस पर डालीं, तो पति और सास ने अपशब्द कहे और धमकाया।

धर्म परिवर्तन का दबाव और उत्पीड़न

श्रद्धा के मुताबिक, जब उसने इस विरोध पर सवाल उठाया, तो पति ने खुलासा किया कि उन्होंने झूठ बोलकर शादी की थी। असल में वे पहले यादव थे लेकिन अब ईसाई धर्म अपना चुके हैं और उसे भी धर्म बदलने को कहा गया, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ मिल सके। जब श्रद्धा ने इसका विरोध किया, तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया और खाना तक नहीं दिया गया।

उसने बताया कि पादरी को घर बुलाकर जबरन उसका नाम बदलकर ईसाई धर्म में दीक्षा दिलाई गई। लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलने के बाद श्रद्धा किसी तरह घर से निकलकर सोमवार को शिवपुर थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी।


शिवपुर थाने के प्रभारी राजू कुमार ने पीड़िता की शिकायत पर पति अमन यादव, सास, देवर प्रेम और ननद संध्या के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।