वाराणसीः राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से महिला की चली गई जान
घर के सामान खरीदकर घर लौट रही थी मुगलिशा बेगम, परिवार में मचा कोहराम
रेलवे क्रासिंग के गेट नंबर 13 के पश्चिमी छोर पर हुआ हादसा
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। राजातालाब थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम हृदयविदारक घटना हो गई। यहां असवारी गांव की 45 वर्षीया मुगलिशा बेगम की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वह जानसीर अबी की पत्नी थीं। यह हादसा राजातालाब रेलवे क्रासिंग के गेट नंबर 13 के पश्चिमी छोर पर हुआ। यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग रेलवे लाइन पार करते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुगलिशा बेगम राजातालाब बाजार से दैनिक उपयोग का सामान खरीदकर अपने घर लौट रही थीं। रेलवे ट्रैक पार करते समय उन्होंने ट्रेन को आते नहीं देखा और वह अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं। घटना की जानकारी मिलते ही राजातालाब पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजातालाब चौकी प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि महिला अनजाने में ट्रैक पार कर रही थीं। इस घटना से असवारी गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने और पैदल पार करने वालों के लिए बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हो।