वाराणसी: फरसे से हमले में घायल महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शनिवार को जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश में हुई थी मारपीट
मुख्य आरोपित समेत अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, दो हिरासत में
गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी और पुलिस तैनात
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में बीते शनिवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के दौरान फरसे से जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल सुनीता देवी की सोमवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।
बता दें कि जमीन विवाद को लेकर शनिवार को मुन्ना पटेल और उनके पटीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान मुन्ना की पत्नी सुनीता देवी (35) पर आरोपित कुलदीप पटेल ने फरसे से सर में वार कर दिया था। फरसा उनके सर में हड्डी तोड़ते हुए धस गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन ने सुनीता को वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों के कहने पर उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गये। दो दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सुनीता देवी ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
गांव में स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए पीएसी व मिर्जामुराद पुलिस समेत भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। इस मामले में मृत महिला के पति मुन्ना पटेल के तहरीर पर कुलदीप, विक्रम, चंद्रावती, नीतू और श्रेयांश के खिलाफ पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित कुलदीप के पिता विक्रम व मां चंद्रावती को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि इस संबंध में दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। नामजद दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है।