वाराणसी : पार्लर में फेशियल के बहाने मंगलसूत्र व सोने की बाली ले उड़ी महिला, घटना सीसीटीवी में कैद
टेम्पो से आई महिला ने संचालिका को बातो में उलझाया और मॉल लेकर हो गई फरार
शिवपुर थाना क्षेत्र में परमानंदपुर की घटना, मकान मालिक की बेटी दे रही थी डेमो, उसी के थे गहने
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब फेशियल कराने आई अज्ञात महिला ने पार्लर संचालिका और मकान मालिक की बेटी को चालबाजी में उलझाया और सोने का मंगलसूत्र और एक कान की बाली चुराकर भाग निकली। इस घटना से सम्बंधित फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। इस मामले में भवनस्वामी देवनाथ पटेल ने थाने में तहरीर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के कब्जे में है। पुलिस उस महि ला की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार परमानंदपुर निवासी देवनाथ पटेल का विकास इंटर कॉलेज तिराहे के पास दो मंजिला मकान और कटरा है। निचले तल पर श्रुति उपाध्याय अदिति ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। 6 नवंबर को दोपहर बाद दुपट्टे से मुंह बांधे एक महिला ऑटो से आई। उसने आटो वहीं पास में खड़ा करवा दिया था और उसमें चालक मौजूद था। महिला पार्लर में घुसी और फेशियल कराने की बात कही। फिर कहाकि मुझे पहले किसी पर डेमो करके दिखाओ। इससे पहले भी मैं फेसियल करा चुकी हूं, मेरा चेहरे पर दाने हो जाते हैं। चोर महिला को कस्टमर समझ कर संचालिका श्रुति ने फोन कर मकान मालिक देवनाथ पटेल की बेटी को बुलाया।
उनकी बेटी पार्लर में फेशियल का डेमो देने बैठी तो अपना सोने का मंगलसूत्र और दोनों कान की बालियां उतारकर काउंटर की ड्रॉअर में रख दी। यह सब अज्ञात महिला गौर से देख रही थी। संचालिका ने मकान मालिक की बेटी के चेहरे का फेसियल करना शुरू किया। इस दौरान मकान मालिक की बेटी के आंख बंद हो गये थे। तभी महिला ने संचालिका से कहाकि उसे चूड़ी दिखाए। जैसे ही वह चूड़ी निकालने आगे बढ़ी तब तक ड्रॉअर में से सोने का मंगलसूत्र और बालियां निकाल ली।
संचालिका चूड़ी ले आई तो अचानक महिला ने कहाकि रूकिये अपनी बुआ को बुलाकर लाते हैं और दिखाते हैं कि कैसा फेसियल करती हैं। वह बाहर निकली और आगे पहले से मौजूद आटो में सवार होकर चली गई। संचालिका ने महिला को गायब देखा तो उसे संदेह हुआ। शोर मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और पूछताछ कर चली गई। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया सीसीटीवी फुटेज साफ है। आरोपित महिला की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।