{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi Weather: पूर्वी यूपी में अक्तूबर के पहले हफ्ते तक बारिश के आसार, काशी में सामान्य से ज्यादा बारिश

पिछले 5 सालों में दूसरी बार नवरात्र में बारिश

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र के चलते पूर्वी यूपी में अक्तूबर के पहले सप्ताह तक बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार की देर शाम से रात तक करीब साढ़े सात घंटे में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
सितंबर के आखिरी दिनों में मानसून की वापसी पश्चिमी यूपी से शुरू हो चुकी है, लेकिन पूर्वी यूपी से अभी इसके लौटने की संभावना कम है। यह कहना है लखनऊ स्थित यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह का।
सुहाना हुआ मौसम
पिछले पांच वर्षों में दूसरी बार नवरात्र में बारिश हुई है। पहली बार 27 सितंबर को और दूसरी बार 30 सितंबर को बारिश हुई। काशी वालों को पांच साल में दूसरी बार बारिश का सामना करना पड़ा।
काशी में सामान्य से ज्यादा बारिश
इस मानसून सीजन में यूपी में औसतन 6% कम बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी यूपी में सामान्य से 17% कम जबकि पश्चिमी यूपी में सामान्य से 12% ज्यादा बारिश हुई। वहीं, वाराणसी में सामान्य 812.1 मिमी के मुकाबले 15% ज्यादा यानी 929.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।