Varanasi Weather: अगले 2-4 दिनों तक बूंदाबांदी की संभावना, 22 दिन बाद तापमान 36 डिग्री पहुंचा
सितंबर में पहली बार पारा 35 डिग्री पार, उमस से लोग बेहाल; अब तक 17% ज्यादा बरसा मानसून, मौसम वैज्ञानिक बोले- पूर्वांचल में हल्की बारिश संभव
Updated: Sep 23, 2025, 10:50 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले में करीब 22 दिनों के बाद सोमवार को पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर 36 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे सितंबर माह में अब तक इतना तापमान दर्ज नहीं हुआ था। यह सामान्य से करीब तीन डिग्री ऊपर रहा। दिनभर तीखी धूप और लौटते बादलों के कारण उमस से लोग बेहाल रहे।
न्यूनतम तापमान और प्रदेश में स्थिति
वाराणसी में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ऊपर 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा।
मानसून की बारिश अब तक ज्यादा
बनारस में अब तक मानसून सीजन के दौरान 913.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह सामान्य औसत 717 मिलीमीटर से लगभग 17 प्रतिशत ज्यादा है।
आगे का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बनारस समेत पूर्वांचल के कई जिलों में अगले 2 से 4 दिनों तक बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।